त्योहार के दौरान शरीर को डिटॉक्सीफाई करना बेहद जरुरी, ये 9 ड्रिंक्स करेंगे आपकी मदद

By: Pinki Wed, 03 Nov 2021 11:08:23

त्योहार के दौरान शरीर को डिटॉक्सीफाई करना बेहद जरुरी, ये 9 ड्रिंक्स करेंगे आपकी मदद

शरीर को डिटॉक्स (Detox Body) करने से गंदगी बहर निकल जाती है। शरीर को समय-समय पर डिटॉक्सीफाई करना बेहद जरूरी होता है। डिटॉक्सीफाइंग (Detoxifying) एक ऐसी प्रक्रिया है जो शरीर के आवश्यक अंगों को प्राकृतिक तरीके से खुद को शुद्ध करने में मदद करती है। ऐसे में फेस्टिवल के समय में स्वाद के चक्कर में कई बार हम ओवर ईटिंग कर लेते हैं। इस चक्कर में शरीर में टॉक्सिन्स बन जाते हैं। ​टॉक्सिन्स के कारण होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए शरीर से विषैले तत्वों को निकालना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में हम आपको दिवाली के मौके पर कुछ डिटॉक्सिफिकेशन ड्रिंक्स के बारे में बताने जा रहे जो शरीर से टॉक्सिन्स को कुछ ही समय में बाहर निकाल देंगे।

detoxify drinks,detox drinks during festival,diwali 2021,healthy drinks,Health,Health tips

हल्दी वाला दूध

हल्दी वाला दूध फेस्टिव सीजन में शरीर को डिटॉक्स करने के लिए बेहतरीन तरीका है। इसे तैयार करने के लिए उबलते दूध में दालचीनी का टुकड़ा, कुछ काली मिर्च, लौंग और इलायची के साथ एक टीस्पून हल्दी डालें। 5 मिनट तक इसे उबालें। इसके बाद इसमें शहद मिलाए। रोजाना इस दूध के सेवन से सेहत को काफी फायदे होने वाले है।

detoxify drinks,detox drinks during festival,diwali 2021,healthy drinks,Health,Health tips

अदरक-हल्दी की चाय

हल्दी एंटी-ऑक्सीडेंट और महत्वपूर्ण पोषक तत्वों में समृद्ध है। दूसरी ओर, अदरक एक काफी मांग वाला फूड है। रात को सोने से पहले, इन दोनों से बनी चाय के सेवन से आपके सिस्टम को साफ करने में मदद मिलेंगी। इससे पूरी बॉडी की गंदगी को बाहर निकाला जा सकता है।

detoxify drinks,detox drinks during festival,diwali 2021,healthy drinks,Health,Health tips

नींबू की चाय

यह विटामिन सी से भरपूर होती है। जब हल्दी, सादा पानी और थोड़ी सी काली मिर्च के साथ मिलाई जाती है, तो यह सबसे अधिक स्फूर्तिदायक ड्रिंक बन जाती है। नींबू आपके समग्र इम्यून सिस्टम के लिए फायदेमंद होने के अलावा विषहरण गुणों के लिए जाना जाता है। यह आपके दिन की शुरुआत दैनिक आधार पर करने के लिए सबसे अच्छी चायों में से एक है।

detoxify drinks,detox drinks during festival,diwali 2021,healthy drinks,Health,Health tips

नींबू-अदरक ड्रिंक

नींबू और अदरक भी शरीर से विषैले तत्व को निकालने में मदद करते है। इसके लिए एक गिलास पानी में आधा नींबू निचोड़ें और एक इंच अदरक का टुकड़ा घिस कर डालें। इसे अच्छे से उबालें और आधा रहने पर छानकर पीएं। आप इसे सुबह और रात में खाने के बाद पी सकते हैं।

detoxify drinks,detox drinks during festival,diwali 2021,healthy drinks,Health,Health tips

पुदीना चाय

पुदीना में विटामिन सी की मात्रा अधिक होती है जो शरीर की समग्र प्रतिरक्षा प्रणाली को मदद करता है। इसके अलावा यह वायु मार्ग को साफ करने में भी सहायक है जो बलगम द्वारा अवरुद्ध हो सकता है। पुदीना में मौजूद मैंगनीज आपके शरीर में मुक्त कणों की गिनती करता है और उन्हें बेअसर करने में मदद करता है।

detoxify drinks,detox drinks during festival,diwali 2021,healthy drinks,Health,Health tips

चुकंदर का ड्रिंक

शरीर के टॉक्सिन्स बाहर निकालने के लिए चुकंदर का ड्रिंक भी काफी अच्छा माना जाता है। इसे बनाने के लिए आधा गिलास पानी में एक चुकंदर के टुकड़े काटकर उबालें। इसे पानी के साथ ही मैश कर दें। इसमें नमक, काली मिर्च और नींबू डालें और गर्मागर्म पीएं।

detoxify drinks,detox drinks during festival,diwali 2021,healthy drinks,Health,Health tips

तुलसी की चाय

तुलसी के पत्तों का अर्क या सूखे पत्ते, दोनों का सेवन भी काफी फायदेमंद हो सकता है। तुलसी के पत्ते मेटाबॉलिज्म बढ़ाने के लिए जाने जाते हैं। तुलसी के पत्ते या तुलसी की चाय एक बेहतरीन प्राकृतिक डिटॉक्स के रूप में काम करती है। शक्तिशाली जड़ी बूटी आपके शरीर को सभी प्रकार के विषाक्त पदार्थों को शुद्ध और साफ करती है। तुलसी डिटॉक्स के साथ वजन कम करने भी मदद करती है। तुलसी की चाय बनाने के लिए सबसे पहले पानी उबालें और फिर उसमें तुलसी की 8 से 10 पत्तियों को धोकर डाल दें। आप चाहें तो इसमें थोड़ी सी अदरक और इलायची पाउडर भी डाल सकते हैं। करीब 10 मिनट तक इसे उबलने के लिए छोड़ दें। जब चाय अच्छी तरह से उबल जाए तो उसे छान लें। इसमें अपने स्वाद के अनुसार शहद या नींबू का रस डालकर पिएं।

detoxify drinks,detox drinks during festival,diwali 2021,healthy drinks,Health,Health tips

दालचीनी का ड्रिंक

एक गिलास पानी में चौथाई चम्मच दालचीनी का पाउडर डालकर उबालें। इसमें आधा नींबू और एक चम्मच शहद मिक्स करें और छानकर चाय की तरह पीएं। ये ड्रिंक आपके मेटाबॉलिज्म को दुरुस्त करने के साथ शरीर को डिटॉक्स करेगा।

detoxify drinks,detox drinks during festival,diwali 2021,healthy drinks,Health,Health tips

ग्रीन टी

अगर आप कुछ नहीं कर सकते तो दिन में 2-3 बार ग्रीन टी का सेवन करे। ग्रीन टी भी इसका अच्छा विकल्प ​है। आप ग्रीन टी में नींबू और शहद को मिलाकर भी पी सकते है। अगर आप ग्रीन टी की पत्तियां यूज कर रहे हैं, तो पानी को उबालने के बाद एक चम्मच पत्तियों को इसमें डालकर 5 मिनट के लिए ढक कर रख दें। इसके बाद छानकर नींबू और शहद डालकर पीएं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com